जबलपुर पुलिस ने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को साइबर क्राइम की दी जानकारी 

Jabalpur Police informed students and teachers about cyber crime 

जबलपुर के आधारतल अंतर्गत इस्थित सीएम राइज स्कूल कृषि नगर अधारताल में ,,अधारताल थाना प्रभारी एवं सीएसपी प्रियंका करचाम मेडम के द्वारा साइबर क्राइम के संदर्भ में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया ।वही सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे किस तरह से घर की नींव होते हैं ,,और आज के युग में हर बच्चे के पास मोबाइल होता है व मोबाइल से जुड़ी जानकारियां होती हैं ।परिवार में कहीं ना कहीं बच्चों का सूचनाओं के छेत्र जुड़ी जानकारीयो में बड़ा योगदान होता है ,,इसलिए हम लोगों द्वारा आज सीएमराइज स्कूल मैं बच्चे व बच्चियों को सामूहिक रूप से साइबर क्राइम से संबंधित प्रशिक्षित किया गया । जिससे वह खुद तो साइबर ठगी व व साइबर क्राइम से बचे और अपने पूरे परिवार व समाज के लोगो को बचा सकें ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button