तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, एक बाइक पर तीन लोग थे सवार

Three people were killed, three people were riding on one bike

जिला संवाददाता- सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत हर्रा के बिलरुआ के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक रविवार को अपने घर जा रहे थे कि बाइक अचानक सड़क पर हुए बढ़े गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस वजह से बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कोन अस्पताल पहुंचवाया। जहां पर डाक्टर ने तीनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार विकास चेरो (21) वर्ष पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान (26) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24) लौटन पासवान सभी निवासी ग्राम हर्रा थाना कोन के निवासी थे।प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से घर जा रहें थे बाइक गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर कर बुरी तरह घायल हो गए, ज्यादा चोट लगने की वजह से सभी की मौत हो गई। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। बता दे कि सालों से रोड बनाने को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से लगातार मांग उठाती जाती रही है लेकिन रोड नहीं बन सकी। रविवार को हुए हादसे की वजह रोड पर हुए गड्डों को ही माना जा रहा है। लेकिन प्रशासन लगातार होते हादसे पर कब जागेगी ये बड़ा सवाल बन कर रह गया है।वही ओबरा सीओ हर्ष पांडेय ने घटना की बाबत बताया कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई तथा गड्ढे में गिर गए। जिससे तीनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कोन पुलिस अपने सरकारी वाहन से इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस घटना के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी।

Related Articles

Back to top button