ओबरा पुलिस ने 6 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

06 Nafar Warrant accused arrested by Obara Police and sent to court

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

ओबरा/सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में जनपद के वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में दिनांक 09 दिसंबर 2024 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण-1. अमित विश्वकर्मा उर्फ सुजिया पुत्र कमलेश विश्वकर्मा निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष 2. गुड्डू पुत्र सिगार चन्द निवासी सेक्टर 10 ओबरा कालोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष 3. भगवान दास पुत्र रामनारायण निवासी बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष 4. शिवकुमार उर्फ पखन्डु पुत्र बुद्विराम निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष 5. मनीष केशरी पुत्र सुरेश केशरी निवासी फाफराकुण्ड थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष 6. छोटे लाल पुत्र शंकर निवासी कनहरा टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 62 वर्ष।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उ.नि.राम सिंह यादव, उ. नि.रामसागर पटेल, उ. नि. सतीश कुमार सिंह, उ.नि.राजेश दुबे, हे.का.कृष्णा प्रसाद यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button