जबलपुर में युवक की हत्या कर शव को जलाया, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार-रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ओमती थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतक की पहचान 32 वर्षीय विकास पटेल उर्फ विक्की के रूप में की है, जो नया मोहल्ला का रहने वाला था।घटना की सूचना मिलते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से शव पर लगी आग को बुझाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विकास आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, जिसके खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे।पुलिस ने इस मामले में दो सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बैतूल का और दूसरा जबलपुर का निवासी है। सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक अक्सर उनके पास शराब पीने आता था। घटनावाली रात भी वह नशे में धुत्त होकर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। गार्डों ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो गुस्से में आकर उन्होंने पहले उसे भारी वस्तु से मारा और फिर शव को जला दिया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button