सोनभद्र: नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को नशा उन्मूलन के सम्बन्ध में किया गया जागरुक
Sonbhadra: Women were made aware about drug eradication by organizing Nasha Mukti awareness programme
जिला संवाददाता- सोनभद्र
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में जनपद में नशे की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज ग्राम सभा बरेला में स्वयंसेवी संगठनों व स्थानीय लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु हरसम्भव प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया गया। इसके उपरांत जनचौपाल मे उपस्थित लोगों को नशा उन्मूलन के विषय मे जागरूक करते हुए नशे के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज व महिला थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब एवं अन्य नशे के कारण न केवल हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि हमारा नैतिक एवं सामाजिक ह्रास भी होता है। इस पर जनजागरूकता फैला कर क्षेत्र को जहरीले मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त कराया जाना एवं इस पर प्रभावी रोकथाम किया जाना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि ज्यादातर अवसरों पर घर की महिलाओं को भी इससे सम्बंधित उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। तत्पश्चात लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि शिक्षित होने पर न केवल वे नशे से दूर रहेगें बल्कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे साथ ही साथ किसी अवैध शराब/गांजा/हीरोइन/स्मैक व नशीली दवाओं आदि के अवैध विक्रय के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराये। जिससे उन पर कठोर कार्यवाही की जा सके।