काल भैरव भगवान को सिगरेट पिलाने वाला वीडियो वायरल

A video made of Kaal Bhairav ​​temple located near the ancient Badshah Halwai temple under Gwarighat police station area of ​​Jabalpur is going viral on the social media of the city. Regarding this 36-second video, many Kaal Bhairav ​​devotees of the area have lodged objections and demanded action against the person who made the video. It can be clearly seen in the video that a young man has reached the Kaal Bhairav ​​temple and is trying to make Kaal Bhairav's idol smoke a cigarette by lighting it near his mouth and talking about Manokamna Siddhi in the video. In this video, it is also being spread that the idol of Kaal Bhairav ​​is smoking a cigarette. After the video surfaced, devotees of Kaal Bhairav ​​have expressed their displeasure and have also lodged a complaint in Gwarighat police station. After this, the police have now started searching for the person who made the video.

जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अति प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित काल भैरव मंदिर बना एक वीडियो शहर की सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 36 सेकंड के इस वीडियो को लेकर क्षेत्र के कई काल भैरव भक्तों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किसी युवक द्वारा काल भैरव मंदिर पहुंचकर अपने हाथों से काल भैरव की मूर्ति के मुख के पास सिगरेट जलाकर उन्हें पिलाने का प्रयास किया जा रहा है और मनोकामना सिद्धि जैसी बात भी वीडियो में कहीं जा रही है। इस वीडियो में यह भी भ्रामक प्रचार फैलाया जा रहा है कि काल भैरव की मूर्ति सिगरेट पी रही है। वीडियो सामने आने के बाद काल भैरव के भक्तों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्वारीघाट थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस अब वीडियो बनाने वाले की तलाश में जुट गई है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button