सोनभद्र में पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra/ Uttar Pradesh. Under the direction of Superintendent of Police Sonbhadra and under the supervision/leadership of Additional Superintendent of Police Headquarters and Area Officer Obara, in order to arrest the wanted/warranted/rewarded criminals of the district, ST No. 465/20 section 354, 506 from Hon'ble Court. The order of arrest was issued under the NBW issued under the BHADVI and 7/8 PAXO Acts. Pursuant to the order of the court, police station Obara arrested 01 Nafar warranti Lallan son of Basdev, Kanhara, police station Obara Sonbhadra and sent him to court. In the police team that made the arrest, Mr. Satish Kumar Singh, Mr. Omkar Yadav were present at Obra police station.
जिला संवाददाता- सोनभद्र
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में जनपद के वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मा0 न्यायालय से एसटी नं0 465/20 धारा 354, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में निर्गत एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था। मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना ओबरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी लल्लन पुत्र स्व0 बासदेव निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सतीश कुमार सिह, हे0का0 ओमकार यादव थाना ओबरा मौजूद रहे।