सोनभद्र में गांजे के साथ पकड़ा गया शातिर अपराधी, 1, 300 किलो गांजा जप्त

Sonbhadra/ Uttar Pradesh. As part of the ongoing campaign against drug trafficking and crime in the district, one accused, Suraj Gupta, son of Rajkumar Gupta, resident of Udi Kudia Mohalla, police station, Anpara district, Sonbhadra, was arrested from near Chhath Ghat railway bridge to Kahuana by police station Anpara. A total of 1,300 kg of ganja was seized and arrested, aged about 24 years. On the basis of the said seizure and arrest, a chargesheet was registered under Section 8/20 of the NDPS Act against Police Station Anpara. Half a dozen cases have been registered against the arrested accused in district Sonbhadra. Uday Bhan Rao, Mr. Ravi Shankar Bind, Mr. Dharmendra Kumar Pal police station Anpara District Sonbhadra were present in the arresting police team.

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अनपरा पुलिस द्वारा कहुआनाला छठ घाट रेलवे पुलिया के पास से एक नफर अभियुक्त सुरज गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी औडी कुडिया मोहल्ला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से कुल 1.300 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अनपरा पर मु0अ0सं0193/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद सोनभद्र में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 उदय भान राव, हे0 का0 रविशंकर बिंद, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार पाल थाना अनपरा जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button