केनरा बैंक द्वारा ऋण मेला का आयोजन, लाभार्थियों को 3 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृत

Sonbhadra/Uttar Pradesh. Canara Bank organized a massive loan fair on Saturday in a private lawn. During this time, in symbolic form, 50 beneficiaries were given in-principle loan approval letters of 3 crores. Every branch of Canara Bank has a plan to meet the target. During this time, stalls were set up by other branches of Canara Bank, where information about various schemes was being given. This event was organized under the direction of the Department of Financial Services, Ministry of Finance. Under the auspices of Regional Office Varanasi General Manager Lanka Ramesh presented the banking data to the present customers explaining the purpose of organizing the fair in different districts. In the same order, District Khadi Village Industry Officer Kiran Srivastava, DINC Department Officer shared the information about the government schemes to the beneficiaries and at the same time Regional Mandal Manager Varanasi Vinay Kumar Singh said that this event will run every month in all other banks of Canara Bank. has accepted Rs. He expressed hope that this year will cross the crore. In connection with which Chief Guest DM Vinay Singh from Regional Office Varanasi emphasized on loan receipt and loan repayment as per requirement. He urged all customers to approach their branches for loans. DM said that the bank provides all types of loan products to its customers. He also told about Apna Ek Janpad Ek Produk and Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana. The chief guest while appreciating the role of bankers said why such loan melas should be organized at regular intervals. Such projects will increase the credit ratio of the district. On this occasion, Regional Mandal Manager Varanasi, Vinay Kumar Singh, SME Officer Vikram Kumar Singh, Niwas Kumar Maurya, Vikram Singh Patel, Vikram Kumar Singh, Ranjit Kumar, Satendra Kumar Patel , Rameez Akmal were present.

व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। केनरा बैंक ने एक निजी लॉन में शनिवार को वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप में 50 लाभार्थियों को 3 करोड के ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र दिए गए। केनरा बैंक की हर शाखाओं को लक्ष्य पूरा करने की योजना है। इस दौरान केनरा बैंक की अन्य शाखाओं द्वारा अपने स्टाल लगाए गए थे।जिस पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। यह आयोजन वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के महाप्रबंधक लंका रमेश के तत्वाधान में अलग अलग जिलों में मेला आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए उपस्थित ग्राहकों के समक्ष बैंकिग के आंकड़े पेश किए। इसी क्रम में जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी किरण श्रीवास्तव, डीआईंसी विभाग के अधिकारी ने सरकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी साझा किया गया और वहीं क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक वाराणसी विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन हर महीना चलेगा केनरा बैंक के अन्य सभी बैंकों ने रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की इस साल करोड़ से पार कर जाएगा। जिसके संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से मुख्य अतिथि डीएम विनय सिंह ने जरूरत अनुसार ऋण प्राप्ति एवं ऋण चुकौती पर जोर दिया। उन्होंने आह्वान किया की सभी ग्राहक ऋण के लिए अपने शाखा से संपर्क करें। डीएम ने बताया कि बैंक हर प्रकार के ऋण उत्पाद अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। और बताया कि अपने एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में भी बताया।मुख्य अतिथि ने बैंकरों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि नियमित अंतराल पर ऐसे ऋण मेला का आयोजन करते रहना चाहिए। ऐसे आयोजनों से जनपद के ऋण जमानुपात में वृद्धि हो सकेगी।इस मौके पर क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक वाराणसी, विनय कुमार सिंह, एस एम ई अधिकारी विक्रम कुमार सिंह, निवास कुमार मौर्या, विक्रम सिंह पटेल, विक्रम कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सतेंद्र कुमार पटेल, रमीज अकमल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button