पोलियो उन्मूलन जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किये रवाना,जीरो से पाॅंच वर्ष तक के बच्चों को जिलाधिकारी ने पोलियो की दवा पिलाने की नागरिकों से की अपील
Sonbhadra/Uttar Pradesh. District Magistrate B.N. Singh organized a public awareness rally from the Office of the Chief Medical Officer Robertsganj to make the Pulse Polio Eradication Day a success. In addition, we hope that the citizens along with the public representatives, voluntary organizations will make the polio eradication campaign successful. The rally passed from the office of the Chief Medical Officer and toured various neighborhoods and villages of the city and turned into a meeting at the office of the Chief Medical Officer. In the public awareness rally, a large number of school children, whistling and repeating polio eradication slogans, looked quite interesting as they toured the city as if preparing for a national festival. The Polio Eradication Rally turned into a meeting at the Office of the Chief Medical Officer where a call was given to create public awareness about Polio Eradication. The public awareness rally was organized by Chief Medical Officer Dr. Ashwani Kumar. On this occasion, Chief Medical Officer Dr. Ashwani Kumar said that all the preparations related to the eradication of Pulse Polio have been completed, the target of Pulse Polio Day is to give polio drops to more and more children. On the day of Polio Day, those children who cannot be given polio medicine in any way will be given polio medicine by polio vaccinators from zero to five years of age going door to door for the next five days. On this occasion, ACMO RG Yadav, faculty members, officials and staff of health department and other dignitaries were present.
व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय रॉबर्ट्सगंज से पल्स पोलियों उन्मूलन अभियान दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जन जागरूकता रैली का आयोजन कर पोलियो उन्मूलन जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया।इस मौके भारी संख्या में स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए जन प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगटनों के साथ ही आम नागरिकों से पोलियो उन्मूलन अभियान सफल बनाने की अपेक्षा की। रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से होकर नगर के विभिन्न मुहल्लों और चैराहों का भ्रमण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित हुईं।
जनजागरूकता रैली में काफी संख्या में स्कूली बच्चे सीटी बजाते हुए पोलियों उन्मूलन सम्बन्धी स्लोगन दोहराते हुए नगर का भ्रमण करते समय काफी रोचक लग रहे थे मानो जैसे किसी राष्ट्रीय पर्व की तैयारी चल रही हो। पोलियो उन्मूलन रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई जहां पोलियों उन्मूलन सम्बन्धी जनजागरूकता करने हेतु जनाकारी दी गयी। जनजागरूकता रैली की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो उन्मूलन सम्बन्धी सभी तैयारियाॅं पूरी कर ली गयी है, पल्स पोलियो दिवस के दिन अधिकाधिक बच्चों को पोलियो ड्राप दिये जाने का लक्ष्य है। पोलियो दिवस के दिन जिन बच्चों को किसी भी प्रकार से पोलियो की दवा नहीं दी जा सकेगी उन्हें अगले पाॅंच दिनों तक घर-घर जाकर पोलियों वैक्सिनेटर जीरो से पाॅंच वर्ष के बच्चों तक पोलियो की दवा दी जायेगी। इस अवसर ए0सी0एम0ओ0 आर0जी0 यादव, अध्यापकगण, स्वास्थ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।