थाना प्रभारी ने ‘ हम होंगे कामयाबः लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन की दी गई जानकारी

Under the direction of District Superintendent of Police Devendra Patidar in Khaknar under Burhanpur district, Khaknar police station in-charge Abhishek Jadhav has informed the people in the police station area that the government is organizing a 16-day campaign 'Hum Honge Kayam' for the elimination of gender based violence. Conducted from November 25, 2024 to December 10, 2024. The aim of the campaign is to end violence against women and girls in the society and to spread awareness against gender based discrimination. The police station in-charge said that under this campaign parents are being explained in relation to children and girls, in relation to crimes related to women, in relation to women's rights. This awareness program is being conducted in schools, markets and towns. Under this, verification of driver cleaners running in school buses is also being done.

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिला अंतर्गत थाना खकनार में जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन पर खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने थाना परिसर में लोगों को जानकारी देते हुए बताया है कि लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए शासन द्वारा 16 दिवसीय ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान का आयोजन 25 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हिंसा को समाप्त करना और लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ व्यापक जागरूकता फैलाना है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत माता पिता को बालक एवं बालिकाओं के संबंध में ,महिला संबंधित होने वाले अपराधों के संबंध में , महिलाओं के अधिकारों के संबंध में समझाया जा रहा है । यह जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में , बाजारों में , कस्बों में किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत स्कूल बसों में चलने वाले ड्राइवर क्लीनर का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button