यदि करनी हो जन सेवा रक्त दान ही है उत्तम सेवा,एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन
बुरहानपुर एच.डी.एफ.सी बैंक सी.एफ प्लाजा अमरावती रोड द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 दिसंबर को रक्त दान का आयोजन किया जो कि विगत 16 वर्षों से किया जा रहा हैं जिसका आयोजन देश भर की सभी एच.डी.एफ.सी बैंकों द्वारा किया गया जिसका ब्रांच अधिकारी बैंक स्टाप गार्ड अन्य द्वारा रक्त दान किया गया जिसकी देख रेख अखिलेश कटोरे ब्रांच हेड द्वारा की गई
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट