विवाद निस्तारण हेतु घटना स्थल पर जारही डायल 112 नंबर की गाड़ी पलटने से महिला कंस्टेबल की मौत तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल
Dial 112 at the spot to settle the dispute, woman constable killed, three police personnel seriously injured after car overturned
रिपोर्ट:रोशन लाल
रामपुर। झगड़े की सूचना मिलने पर स्थिति नियंत्रित करने निकली यूपी 112 की गाड़ी गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर पटवाई थाना क्षेत्र में नवाब नगर गांव के पास नाले में जा गिरी।हादसे में महिला आरक्षी की मौत हो गई, जबकि तीन आरक्षी गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी समेत सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए,यूपी 112 पीआरवी नंबर 1411 पर तैनात आरक्षी आकाश दिवाकर, आरक्षी चालक सुमित पंवार, महिला आरक्षी पिंकी, महिला आरक्षी रूचि रात करीब 10 बजे लखनऊ कंट्रोल रूम से झगड़े की सूचना मिलने के बाद नवाब नगर गांव जा रहे थे। इसी दौरान पटवाई शाहबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास पीआरवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई।पीआरवी पर तैनात समस्त कर्मचारी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान महिला आरक्षी रूचि की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक महिला आरक्षी रुचि के स्वजन को अवगत करा दिया है। मृतक बिजनौर जिले की रहने वाली थीं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका। पीआरवी वैन को रेस्क्यू के लिए देर रात तक प्रयास जारी थे। बाकी घायलों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी की हालत गंभीर है।Rampur. UP 112, which went out to control the situation after receiving information about the fight, went out of control late on Thursday night and fell into a drain near Nawab Nagar village in Patwai police station area. His condition is critical. All the top officials including SP reached the spot, Nawab Nagar village after getting information about fight from Lucknow control room at around 10 pm at UP 112 PRV No. 1411 constable Akash Diwakar, constable driver Sumit Panwar, female constable Pinky, female constable Ruchi. were going Meanwhile, the PRV went out of control near the petrol pump on Patwai Shahabad Road and overturned into the roadside drain. All the employees posted on the PRV were injured. All were admitted to the district hospital. During the treatment, the female guardian Ruchi Ki died. Superintendent of Police Vidya Sagar Mishra, Additional Superintendent of Police Atul Kumar Srivastava reached the spot along with the force. The deceased was a resident of Bijnor district. The cause of the accident could not be ascertained. Efforts were on till late night to rescue the PRV van. The rest of the injured have been kept under the supervision of doctors. Everyone’s condition is serious.