सांसद धनंजय सिंह जिसे लोग रॉबिन हूड मानते है
जौनपुर:कुछ ही दिन पहले जिले के एक पत्रकार बरसाती लाल कश्यप का ईलाज लखनऊ मेट्रो सिटी माननीय पूर्व सांसद गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले धनंजय सिंह जी ने ऐसे गरीब मजलूमों का हारे का सहारा बनकर ऐसे लोगों को खुद पढ़ते हैं अपने जौनपुर जिले के अंदर ऐसा नेता मिलन मुश्किल है बरसाती लाल कश्यप के गले में 5 किलो का ट्यूमर था माननीय पूर्व सांसद गरीबों का का सहारा बने और जीवन दान देकर के ऐसे लोगों को खुशियां ले आ रहे हैं,
आज फिर से तीन का कराया इलाज
अनुराग यादव के परिवार को दिया एक लाख की सहायता राशि, बेटीयो को पढ़ाने का अजीवान उठाया खर्च
पूर्व सांसद ने फिर दिखाया दरिया दिली,तीन का कराया इलाज
आनंद कुमार सिंह🖌️ अली मेहदी
जौनपुर ।वैसे तो पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सहायता और इलाज करवाने जैसे अनेक कार्य जनपद ही नहीं अन्य जगहों पर भी अनेक उदाहरण हैं लेकिन अभी गत दिनों इन्होंने कुछ ऐसे असहाय और कमजोर लोगों का इलाज और सहयोग किया जो न तो लोकसभा के हैं न ही इनके विधान सभा के फिर भी इलाज का सम्पूर्ण खर्च उठाया ।इस कड़ी में पहला मामला सुजानगंज का है एक वृद्धा पार्वती की है जिनकी अवस्था लगभग 90 साल है उनका गिर कर पैर का कुल्ला टूट गया और उनकी हड्डी भी बहुत ही कमजोर हो गई थी और जब से टूटा था तब से ही पैसे की आभाव के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था जिसकी सूचना पूर्व सांसद श्री सिंह को मिली तो उन्होंने डाक्टर अभय सिंह के यहाँ सम्पूर्ण इलाज कराया अब वह स्वस्थ हैं यहीं के निवासी यस पी सिंह के वाल्व में छेद था जिनका इलाज मुंबई में कराया जो अब स्वस्थ हैं ।इसके आलवाँ ग़ौराबादशाहपुर निवासी मृत अनुराग यादव के परिवार को घर पहुंचकर एक लाख रुपये सहयोग राशि दिया और बहनों का आजीवन पढ़ाई के खर्च का भी जिम्मेदारी लिया ।इस क्रम में चौथे हैं पाराकमाल निवासी खुर्सीद अनवर खान जिन्हें बदमाशों ने बुरी तरह मारकर घायल कर दिया इनके शरीर में ४७ फैक्चर है इनके इलाज का सम्पूर्ण खर्च का जिम्मा भी श्री सिंह ने उठाया फिलहाल यह तो एक बानगी है ऐसे अनेक उदाहरण हैं इस जननायक के जो असहायों और कमजोरों के लिए देव दूत बनकर सामने आ जाते हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहता है ।