बैतूल:जमीन विवाद के प्रकरण में अनावेदकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट ,जयस संगठन युवा प्रकोष्ठ ने कलेक्टर से की शिकायत, फरियादी को न्याय देने की मांग
बैतूल। झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केरपानी की एक आदिवासी कोरकू महिला ने जमीनी विवाद के मामले में जयस संगठन युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू धुर्वे के नेतृत्व में अपर कलेक्टर को शिकायत आवेदन सौंपकर अनावेदक साधना पति आशीष सोलंकी एवं भाई नरेंद्र सोलंकी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।
शिकायत आवेदन में बताया कि आवेदिका प्रमिला लोखंडे ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व में सोलंकी परिवार के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का कहना है की जमीन के विवाद को लेकर सोलंकी परिवार से हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है। अनावेदक जातिसूचक शब्द के साथ मारने की धमकी देते रहते है। उन्होंने बताया कि विगत 28 जनवरी को आवेदिका के घर की ओर कचरा फेंकने पर उन्होंने अनावेदक साधना को कचरा फेंकने से मना किया तो विवाद हो गया। फरियादी प्रमिला का कहना है कि इस विवाद के बाद उनके पति कमलेश लोखंडे के खिलाफ 151 की कार्यवाही की गई जबकि कमलेश लोखंडे विवाद के दिन भोपाल गए हुए थे।
महिला का कहना है कि इस मामले को पेसा समिति के पास ना ले जाकर कार्यवाही में शीघ्रता दिखाई गई यह पेसा नियम का सीधा उल्लंघन है। कमलेश लोखंडे के खिलाफ जो कार्यवाही की गई वह आदिवासी विरोधी है। उन्होंने तत्काल जांच कर कायमी को बर्खास्त करने और कमलेश लोखंडे को जेल से रिहा करने की मांग की। शिकायत करने वालों में पिंटू अखंडे, रामकिशोर, श्याम बाई, राम बाई, अनिल, संतोष, जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे।