आजमगढ़ में गिट्टी लदे ट्रक को पकड़ने के लिए खनन विभाग के ओवरटेक के चक्कर में मासूम की गई जान,पिता गंभीर

रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख 

आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज कस्बा के भीरा चौराहे पर बुधवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी,A father and daughter were hit by a truck at Bhira intersection of Lalganj town under Devgaon police station in Azamgarh district on Wednesday evening, इस हादसे में पुत्री की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।खनन विभाग की टीम द्वारा जौनपुर से पीछा किए जाने पर गिट्टी लदा ट्रक का चालक भाग रहा था। पुलिस ने ट्रक के साथ ही खनन विभाग के वाहन को भी पकड़ लिया है,घायल का सीएचसी में इलाज चल रहा है,जौनपुर जिले के खनन विभाग की टीम गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक का जौनपुर से ही पीछा कर रही थी।ट्रक चालक रफ्तार बढ़ा कर भाग रहा था। अभी ट्रक भीरा चौराहे पर पहुंचा था कि खनन विभाग की टीम ने ओवरटेक कर अपना वाहन ट्रक के आगे लगा दिया। जिससे ट्रक बेकाबू हो गया और बगल से गुजर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए डिवाइडर से जा टकराया,वहीं बाइक सवार पिता मो. मुन्ना (48) व पुत्री रौनक (6) निवासी सुम्भी थाना जहानागंज, मूल निवासी विजयपुर थाना तरवां गंभीर रूप से घायल हो गए,दोनों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पिता का वहीं इलाज चल रहा है मृतका तीन बहन व दो भाईयों में सबसे छोटी थी। घायल मो. मुन्ना बरदह थाना के बकेस गांव स्थित मुर्गी फार्म पर रहता था,उसके साथ बच्ची भी रहती थी। घटना के समय वह अपनी बच्ची को बाइक से लेकर घर सुम्भी जहानागंज जा रहा था। सूचना पर पहुंची देवगांव पुलिस ने ट्रक को मय चालक अपनी कस्टडी में ले लिया, मुकामी लोगों ने पुलिस को बताया कि खनन विभाग की टीम के पीछा करने और अचानक से ओवरटेक कर आगे वाहन खड़ा कर देने से हादसा हुआ है,जिस पर पुलिस ने खनन विभाग के वाहन व उस पर सवार विभागीय अधिकारी राघवेंद्र सिंह व अन्य को भी थाने ले जाकर बैठा लिया है,He was on his way home from Sumbhi Jahanaganj with his daughter on his bike at the time of the incident. Deogaon police took the truck and the driver into custody. Locals told police that the accident occurred after the team of the mining department chased and suddenly overtook the vehicle The department vehicle and the departmental officer Raghavendra Singh and others aboard have also been taken to the police station.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button