फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, दो मार्च को हुई थी शादी

संवाददाता सुमित उपाध्याय अहरौला

आजमगढ़:अहरौला। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गहजी गांव निवासी प्रदीप गुप्ता 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र गुप्ता शनिवार  सुबह कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्रदीप गहजी बाजार में घर से चन्द कदम पर जलपान की दुकान चलाता था जब वह बिना दुकान की चाभी लिए ही निकल गया सुबह दुकान नहीं खुली तो   परिजन उसे  ढूंढने लगे। जब उसके कमरे में देखा तो  प्रदीप का शव फंदे पर लटका हुआ था परिजनों ने जब प्रदीप को उस हालत में देखा तो परिजनों के होश उड़ गए और वह पहले प्रदीप को फांसी के फंदे से नीचे उतारा जब परिजनो ने प्रदीप को नीचे उतरा तो उसकी सांसे चल रही थी और उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

जानकारी के अनुसार प्रदीप गुप्ता दो भाइयों में दूसरे नंबर का था गहजी बाजार में  अपनी मीठे की दुकान चलाता था । अभी बीते 2 मार्च को उसकी शादी हुई थी और 22 अप्रैल को उसका दोंगा आने वाला था । रोज की भांति वह सो के उठा और घर से निकला लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचा दुकान की चाभी घर देख परिजन उसे ढूंढने लगे जब उसके कमरे में देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला परिजनों का कहना है घर में सब कुछ ठीक चल रहा था कोई बात नहीं थी प्रदीप ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह एक सवाल बार बार मन में उठ रहा है की ऐसा क्या हुआ प्रदीप के साथ की उसको ऐसा कदम उठाना पड़ा की प्रदीप को अपनी जान देनी पड़ी यह सवाल बार बार सबके मन में उठ रहा है और यह चर्चा का विषय भी है ?

Related Articles

Back to top button