सौंदर्य प्रसाधनों के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक
Bhiwandi- Due to a sudden massive fire in a warehouse near Vadpe village in Bhiwandi rural area, goods worth lakhs of rupees were burnt to ashes. This warehouse belongs to Big Foot Retail Solution Private Limited located in Global Complex. Where bags and cosmetics were stored in large quantities. This sudden fire in the morning has raised questions on the security system in the warehouse-dominated area. Due to a massive fire in a chemist warehouse near Vadpe village in Bhiwandi rural area, there was chaos in the entire area. The fire took a monstrous form in no time. Information about this fire incident was given to Bhiwandi Fire Brigade and Kalyan-Dombivli Fire Brigade. As soon as the information was received, many fire brigade vehicles reached the spot. And the fire brigade had to work hard for about four to five hours to control the fire. But the fire was so terrible that goods worth lakhs kept in the warehouse were completely burnt to ashes. Due to the fire, a cloud of smoke spread in the entire area. Due to which there was panic among the local people. It was a matter of luck that since it was morning time, no employee was present in the warehouse, otherwise this accident could have been more horrific. At present, the cause of the fire has not been ascertained. In the initial investigation, short circuit is being said to be the reason. This incident has exposed the lack of safety measures and fire fighting facilities in the area. The administration has started assessing the damage caused by the fire. At the same time, the warehouse management has raised questions on the causes of the fire and negligence on safety measures and security.
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी ग्रामीण ईलाके के वड़पे गांव के पास एक गोदाम में अचानक भीषण आग लगने जाने के कारण लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। यह गोदाम ग्लोबल कॉम्प्लेक्स स्थित बिग फूट रिटेल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का है। जहां बैग और सौंदर्य प्रसाधनों का भारी भंडारण किया गया था। सुबह अचानक लगी इस भीषण आग ने गोदाम बाहुल्य ईलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा़ कर दिया है।भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के वड़पे गांव के पास केमिस्ट गोदाम में भीषण आग लग जाने के कारण पूरे ईलाके में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग जनी की घटना की जानकारी भिवंडी आग्निशमन दल और कल्याण -डोंबिवली अग्निशमन दल को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। और आग पर काबू पाने के लिए दमकल के जवानों को लगभग चार से पांच घंटे मसक्कत करनी पड़ी। परंतु आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखा लाखों का सामान पूरी तरह खाक हो गया। आग के कारण पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया । जिससे स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने के कारण गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा यह हादसा और भयावह हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा उपायों और अग्निशमन सुविधाओं की कमी को उजागर किया है। प्रशासन ने आग के कारण हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। वहीं, गोदाम प्रबंधन से आग लगने के कारणों और सुरक्षा उपायों पर लापरवाही तथा सुरक्षा पर प्रश्न चिंन्ह खडा़ कर दिया है?