वनवास’ का ‘बंधन’ रिलीज, खूबसूरत अंदाज में नजर आए उत्कर्ष-सिमरत

Bandhan' of 'Vanvas' released, Utkarsh-Simrat seen in beautiful style

 

 

 

मुंबई: नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की आगामी फिल्म ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज हो चुका है। निर्माताओं ने दिल को छू लेने वाले गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 

गाने के म्यूजिक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए ‘वनवास’ के लीड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “दिलों का मेल, संगीत के जरिए जुड़ाव ‘बंधन’ गाना अब रिलीज हो चुका है!” भावनाओं के सागर में गोता लगाता ‘वनवास’ का ‘बंधन’ गाना वास्तव में फिल्म की खूबसूरत झलक को दिखाने में सफल रहा है।

 

गाने में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर रोमांटिक पलों में डूबे तो वहीं, नाना पाटेकर भी फिल्म में उनके पत्नी का किरदार निभा रहीं पत्नी के साथ खूबसूरत पलों में खोए नजर आए। इस गाने को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया है। गाने को मिथुन ने ही कंपोज भी किया और ‘बंधन’ के खूबसूरत बोल को सईद कादरी ने लिखे हैं।

 

‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन के साथ एक शानदार कहानी की झलक सामने आई है। फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा ने किया है। खास बात है कि निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है। ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है।

 

जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म ‘वनवास’ में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे नजर आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button