अमरावती:राजवीर संघटना के पदाधिकारीयो का आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन शुरू
अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क करने पर हुई चर्चा,,
जिले के विविध क्षेत्रों से आए महिला एवं पुरुष पदाधिकारियो की अमरावती शहर में हुई बैठक,,,
राजवीर संघटना से जुड़ी लाखों जनता की समस्या समझने वाले लोकसभा उम्मीदवार को देंगे समर्थन—रहमत खान उर्फ रम्मू का एलान
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के प्रमुख मार्गदर्शन में गत दिनों राजवीर जनहित संघटन के अमरावती जिले भर के विविध क्षेत्रों से जैसे धारणी तालुका, अचलपुर तालुका, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुरजी, परतवाड़ा, के अलावा अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्रों के अलावा बडनेरा शहर के विविध क्षेत्रों से सैकड़ो पदाधिकारीयो ने अपनी उपस्थिति दर्शाकर आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर विचार विमर्श कर मंथन कर जनता में जन जागृति करने हेतु चर्चा की गई बताया जाता है कि राजवीर संघटना जिस तरह संपूर्ण अमरावती जिले भर में जनता के बीच अपनी जगह मजबूती के साथ बनाए हुए हैं इस तरह अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्र के अलावा बडनेरा शहर में भी जनता एवं युवाओं में अपनी पकड़ पूरी मजबूती के साथ बनाया हुआ है अबकी बार यह कयास जरूर लगाया जा रहा है की राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के हित में जरूर सही कदम उठाकर योग्य उम्मीदवार का समर्थन कर राजवीर संघटना से जुड़ी लाखों जनता के हक में कदम उठाते लाखों गरीब जरूरतमंद जनता के लिए भविष्य को मध्य नजर रखते हुए योग्य उम्मीदवार को समर्थन देंगे इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजवीर संघटना जिस किसी भी उम्मीदवार को आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन घोषित कर उसका साथ देगा तो इस सूरत में जरूर उस लोकसभा के उम्मीदवार की काया पलट जरूर होगी इस विचार मंथन चर्चा बैठक में राजवीर संघटन से जुड़े अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के लालाखड़ी परिसर, रहमत नगर, रोशन नगर, कबीर नगर, हाजरा नगर, धर्म कांटा परिसर, हैदरपुरा, बिस्मिल्लाह नगर, अकबरनगर, एलिम नगर, धर्म झंडी परिसर, छाया नगर परिसर, पठानपुरा, पाकीपूरा, ताज नगर, गवलीपुरा, गुलिस्ता नगर परिसर, यासमीन नगर, नूर नगर, बाबा चौक, के अलावा बडनेरा से चमन नगर, अलमास नगर, इंदिरा नगर, कुरेशीपुरा, रहमत नगर, के अलावा विविध क्षेत्रों से सैकड़ो महिला एवं पुरुष पदाधिकारी उपस्थित थे।