महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई
Burhanpur Mazdoor Union garlanded the statue of Mahatma Jyotiba Phule and paid tribute to him on his death anniversary. Union President Thakur Priyank Singh said that the need for the revolutionary ideas of Mahatma Jyotiba Phule is as much today as it was yesterday, so it would not be an exaggeration to say that Jyotiba was there yesterday and that is why all the women and people of the deprived society are able to move towards education today. Anand Mahajan, Ritesh Shrikhande of Mali community said that Phule ji was a great thinker, social worker, writer, philosopher and a person with revolutionary ideas, the same Mahatma Phule who dedicated his entire life to the upliftment of women, deprived and exploited farmers. It is worth noting that Jyotiba Phule said goodbye to this world on 28 November 1890 at the age of 63, but Jyotiba Phule is not just a name but a mirror of change in the society. Jyotiba Phule was born on 11 April 1827 in Pune, Maharashtra. Because his family had been selling flower garlands for decades, these gardeners were known as Phule.
बुरहानपुर मज़दूर यूनियन ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले के क्रांतिकारी विचारों की आवश्यकता आज भी उतनी ही है जितनी कल थी इसलिए ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कल ज्योतिबा थे इसी कारण आज समस्त महिलाएं और वंचित समाज के लोग शिक्षा की ओर अग्रसर हो पाएं।माली समाज के आनंद महाजन, रितेश श्रीखंडे ने कहा फुले जी महान विचारक, समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी विचारों वाले व्यक्ति थे उन्हीं महात्मा फुले की जिन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं, वंचितों और शोषित किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। गौरतलब है कि 28 नवंबर 1890 को 63 साल की उम्र में ज्योतिबा फुले ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन ज्योतिबा फुले सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि समाज में बदलाव का एक आईना हैं।ज्योतिबाफुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 ई. में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। क्योंकि उनका परिवार कई दशकों से फूलों के गज़रे बेचने का काम करता था इसीलिए माली के काम में लगे ये लोग फुले के नाम से जाने जाते थे।
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट