मुखवीर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता:190 करोड़ रूपये की साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश; 11 अभियुक्त गिरफ्तार 2 अभियुक्त हुए फरार

Azamatgarh:Police get big success on Mukhvir's tip-off: bust of international organized gang for cyber fraud of Rs 190 crore; 11 accused arrested 2 accused absconding

कुल 169 बैंक खातों में करीब 02 करोड रूपये फ्रीज, कुल 35 लाख रूपये सामान बरामद, जिसमें 03 लाख 40 हजार नगद बरामद, 51 मोबाइल फोन, 06 लैपटाप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिंम कार्ड, 07 चेक बुक, 03 आधार कार्ड, 01 जीओ फाइबर राउटर।

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:मुखवीर की सूचना पर आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफास करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है।चर्चा है कि पुलिस की इस कार्यवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार
हेमराज मीना पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के तहत 25 नवंबर को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV का पर्दाफास किया गया है जिसमें 11 अभियुक्तों के संगठित गैंग की गिरफ्तारी की गयी है । यह संगठित गैंग ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए सोशियल मीडिया प्लेटफार्म इन्सटाग्राम,वाट्सएप्प, मेटा व टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे एवं उनके पैसों को दुगुना तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर इन एप्प के विभिन्न गेमों में उनकी लागिन आईडी बनाकर साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे तथा उनकी आईडी ब्लाक कर देते थे । इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे एवं ठगी के पैसे का आदान प्रदान करते
थे ।

 

गिरफ्तार किये गए 11 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 06, बिहार से 02, उड़ीसा से 02, मध्यप्रदेश से 01बताए गये हैं । देश के विभन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 71 साइबर ठगी ( एनसीआरपी कम्प्लेन) के मामले दर्ज है।
साइबर क्राइम थाना आजमढ़ के आनलाइन एप पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर 25 नवंबर को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा रैदोपुर थाना कोतवाली स्थित स्मार्ट माल के सामने स्थित राजेश के घर से 11 अभियुक्तों को समय करीब 4 बजे के आस पास गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में अभियुक्तों द्वारा 02 यूनिट चलाये रहे थे जिसमें कुल 13 अभियुक्त कार्य कर रहे थे इनके द्वारा सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS व MAHADEV, का सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम वाट्सएप्प, मेटा व टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे एवं उनके पैसों को दुगुना तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर इन एप्प के विभिन्न गेमों में उनकी लागिन आईडी बनाकर साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे तथा उनकी आईडी ब्लाक कर देते थे। अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नामरिकों से वार्ता की जाती थी एवं बेटिंग की इच्छा जताये जाने पर फीस प्राप्त कर उनकी लागिन आइडी उनकों दी जाती थी एवं एप्प पर उनका एकाउण्ट बनाया जाता था ।अभियुक्तों द्वारा अपने व्हासएप ग्रुप के माध्यम से देश विदेश के सदस्यों से आपस मे वार्ता की जाती थी एवं विद्ड्राल खातों की डिटेल उन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे
1. राम सिंह पुत्र स्व0 तेज प्रताप सिंह सा0 सिसवा बाजार (दक्षिण टोला) थाना कोठी भार जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
2. संदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव सा0 जयरामपुर पोस्ट नारायणपुर थाना अदलाहट जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
3. विशालदीप पुत्र आर्थोदीप सा0 लान्थी पोस्ट केगाँव थाना केगाँव जिला- कलान्डी उड़ीसा, उम्र-22 वर्ष
4. अजय कुमार पाल पुत्र जगदीश पाल सा0 लोहिजरा पोस्ट लोहिजरा थाना- सिघवलिया, जिला गोपालगंज बिहार, उम्र- 25 वर्ष
5. आकाश यादव पुत्र हंसराज यादव सा0 कोडरे थाना चंदवक जौनपुर , अस्थायी पता – 159/244 बघवा नाला हुकुलगंज पांडेयपुर थाना पांडेयपुर (लालगंज) वाराणसी उम्र लगभग 24 वर्ष
6. पंकज कुमार पुषांय पुत्र सुख राम पुषांय निवासी धवई बभनी पो0 सुकरी थाना बर्गी जिला जबलपुर मध्य प्रदेश उम्र 26 वर्ष
7. प्रदीप क्षात्रिया पुत्र सीताराम क्षत्रिया निवासी भाली बहार पो0 पतरापाली थाना बंगो गुण्डा जिला बलांगिर उडीसा उम्र 22 वर्ष
8. विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी जयरामपुर पो0 नरायणपुर थाना अदलाहट ला मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष
9. आनन्दी कुमार यादव पुत्र अजीत यादव निवासी बरागुनिया, पो0 कटोरिया थाना कटोरिया जिला – बॉका बिहार, उम्र- 24 वर्ष
10. मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा पुत्र मिर्जा राशिद बेग नि0ग्राम अब्डीहा इब्राहिमपुर बीनापारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 21 वर्ष
11. अमित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता नि0 सिसवा बाज़ार थाना कोठीभार जिला महराजगंज उ0प्र0 बताए गए हैँ।पुलिस् कि इस कार्यवाई के बीच दो अभियुक्तों को फरार् होने की बात कही गयी है। पुलिस् ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्तों के पास से क्रमशः
1. कुल 169 बैंक खातों में करीब 02 करोड रूपये फ्रीज
2. कुल 35 लाख रूपये सामान बरामद
3. 03 लाख 40 हजार नगद बरामद
4. 51 मोबाइल फोन
5. 06 लैपटाप
6. 61 एटीएम कार्ड
7. 56 बैंक पासबुक
8. 19 सिंम कार्ड
9. 07 चेक बुक
10. 03 आधार कार्ड
11. 01 जीओ फाइबर राउटर बरामद हुआ है।

फरार होनेवाले अभियुक्तों का नाम पता 1. विनय यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी निमा चोलापुर वाराणसी ।
2. सौरभ पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात बताया गया है।
अभोयुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे क्रमशः
01. अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल जनपद आजमगढ़।
02. सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर जनपद आजमगढ़।
03. क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा जनपद आजमगढ़।
04.प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय थाना साइबर थाना आजमगढ़.
05. प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी स्वाट टीम जनपद आजमगढ़
06.उ0नि0 आलोक सिंह थाना साइबर थाना आजमगढ़।
07. उ0नि0 मंतोष सिंह थाना साइबर थाना आजमगढ़।
08. हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा सर्विलांस सेल।
10.का0 सभाजीत मौर्य थाना साइबर थाना आजमगढ़।
11. का0 एजाज अहमद थाना साइबर थाना आजमगढ़।
12. का0 संजय थाना साइबर थाना आजमगढ़।
13. का0 विशाल यादव थाना साइबर थाना आजमगढ़।
14.का0 महिपाल यादव थाना साइबर थाना आजमगढ़।
15. का0 रामाश्रय यादव थाना साइबर थाना आजमगढ़ सम्मलित हैँ ।

Related Articles

Back to top button