मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग जारी महिलाएं और पुरुषों की लंबी लाइन
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान।घोसी नगर के मदरसा मरकजी दारुल उलूम करीमुद्दीनपुर में महिलाओं, पुरुषों की लम्बी लाइन।कद से दिव्यांग कैसर अब्बास63 वर्ष मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते।बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय पर मतदान का निरीक्षण करते सामान्य प्रेक्षक संजीव।स्वामीविवेकानंद विद्यालय मरकजी दारुल उलूम करीमुद्दीनपुर घोसी पर मतदान करने दिव्यांग रिक्सा से जाता दिव्यांग।प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव पर आधार कार्ड, आदि की चेकिंग करते कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी।