जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस
कुछ शिकायतों को मौके पर निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित को दिए गए व्यापक निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील औराई में डीएम विशाल सिंह, एसडीएम बरखा सिंह, सीडीओ डॉ.संतोष कुमार चक, तहसील ज्ञानपुर में एडीएम वित्त राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम अरूण गिरि व तहसील भदोही में कमिश्नर डॉ.मुथुकुमार स्वामी बी,
एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, एसडीएम भान सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें कुल आए 132 मामलों में से मौके पर सिर्फ 15 का निस्तारण हो सका।
इस दौरान डीएम के समक्ष विभिन्न विभागो से संबंधित तहसील औराई में कुल 53 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। मौके पर 6 शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों का ससमय व प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराने के लिए डीएम ने संबंधित को निर्देश दिए। इसी तरह मंडलायुक्त के समक्ष तहसील भदोही में प्राप्त 45
शिकायतों में से मौके पर 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष 40 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने का निर्देश दिया गया। तहसील ज्ञानपुर में संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत 34 में से 4 का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष के लिए राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण को निर्देशित किया गया। कमिश्नर ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। जनपद में शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ व बीईओ तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी बाद में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद में ही रहकर अन्य प्रशासकीय कार्य संपादित करा रहे थे। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप सुशासन को निर्धारित समय सीमा में जनपदवासियों को अच्छादित किया जाएं।