जबलपुर में रेल की मांग
Passengers traveling from Jabalpur to Pune in Maharashtra are facing a lot of trouble these days because they are not getting the facility of air service or train to go from Jabalpur to Pune. Met Rajya Sabha MP Vivek Tankha and handed him a memorandum to start Jabalpur Pune direct air service and train soon. There is talk of starting a train named Sanskardhani Osho Express, here the Rajya Sabha MP has targeted the BJP representatives of the city regarding the facility of rail and air service to Jabalpur.
जबलपुर से महाराष्ट्र के पुणे की यात्रा करने वाले यात्री इन दिनों खासे परेशान नजर आ रहे है क्योकि उन्हें जबलपुर से पुणे जाने के लिए न तो वायु सेवा की सुविधा मिल रही है और न ही ट्रेन की इस बात को लेकर उड़ान संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद विवेक तंखा से मिला और उन्हें जबलपुर पुणे सीधी वायु सेवा और ट्रेन जल्द शुरू करवाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा इसके साथ ही ओशो भक्त भी उनके साथ विवेक तंखा के पास पहुचे थे और उन्होंने भी जबलपुर से संस्कारधानी ओशो एक्सप्रेस नाम से ट्रेन शुरू कटवाने की बात कही है इधर राज्यसभा सांसद ने जबलपुर के लोगो को रेल और वायु सेवा की सुविधा को लेकर शहर के भाजपा जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा है,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट