रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी जीतेगी: विजय शर्मा
Raipur: Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma on Saturday reacted on Jharkhand, Maharashtra and Raipur South Vidhan Sabha by-elections. Reacting on Raipur South Vidhan Sabha by-elections, Chhattisgarh Deputy CM said that the counting of votes is still going on. I want to say clearly that we will win this seat with good votes. The position of Congress is known to everyone. On the initial trends in Jharkhand, the Deputy CM of Chhattisgarh said that I was also given the responsibility of some seats. I want to say that wherever I was given the responsibility, BJP is winning at least 5 seats. Counting of votes continues in rest of Jharkhand. Wait a little, the situation will be cleared. On the question of the formation of the government in Maharashtra, the Deputy CM of Chhattisgarh has said that the people of Maharashtra have given the majority to the government. We are making government there. I want to say that the BJP government is working diligently. BJP's governments win people's hearts. When Congress questioned EVMs, Deputy CM of Chhattisgarh said that when the government was formed in Chhattisgarh, then Congress did not question EVMs. Jab harate hain to question the EVM, because haar ki hakara na kahi to fodna hi hai hai. That's why Congress chooses EVM. On the killing of 10 naxalites by the security forces in Chhattisgarh, Deputy CM of Chhattisgarh said that I can say with confidence that by 2026 Naxalites will be completely wiped out from Chhattisgarh.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार को झारखंड, महाराष्ट्र और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी।रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम इस सीट पर अच्छे मतों से जीतेंगे। कांग्रेस की स्थिति तो सबको पता है।झारखंड में आ रहे शुरुआती रुझानों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि मुझे भी कुछ सीटों की जिम्मेदारी मिली थी। मैं इतना कहना चाहता हूं कि जहां मुझे जिम्मेदारी दी गई थी, वहां कम से कम 5 सीट भाजपा जीत रही है। बाकी झारखंड में वोटों की गिनती जारी है। थोड़ा इंतजार कीजिए स्थिति साफ हो जाएगी।महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दिया है। हम वहां पर सरकार बना रहे हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार परिश्रम से काम करती हैं। भाजपा की सरकारें लोगों के दिल को जीत लेती हैं।कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि जब छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार बनी, तब कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया था। जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, क्योंकि हार की ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ना ही है। इसलिए कांग्रेस ईवीएम को चुनती है।छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा 10 नक्सलियों को ढेर करने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को पूर्ण रूप से सफाया हो जाएगा।