Mau news:शतप्रतिशत मतदान करना ही लोकतंत्र की मजबूती-प्रो. एस.एन.आर. रिज़वी
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी-मऊ। ब्लॉक घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक धरौली द्वारा प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली को प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर प्रो. एस.एन.आर. रिजवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. रिज़वी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के शतप्रतिशत मतदान करना जरूरी है। इसलिए सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले ओट दो। जी.वी.जी. पंत पी.जी.कालेज, इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओंकार नाथ उपाध्याय ने कहा कि सभी मतदाता 5 सितम्बर को अवश्य मतदान करें।प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान एक पर्व की तरह है, हमे जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना होगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की स्थापना हो सकती है। इस अवसर पर डॉ. रामप्रताप यादव, कमलेश राय, एस.एम.सी. अध्यक्ष बदामी देवी, कन्हैया, तारा, उत्तमी, किसुनदेई, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।