भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की बंदूक भी ना तोड़ साकीपीडीए का हौसला: अखिलेश यादव
Lucknow: Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav has targeted the Bharatiya Janata Party. He said that even the guns drawn by the BJP and its autocratic government could not break the spirit of the PDA people. SP chief Akhilesh Yadav said on social media forum X on Thursday that by-elections to nine assembly seats in UP were elections of 90 percent of the state's population against the ruling BJP, which denied the unity, dignity and rights of the 'PDA'. Even the negative BJP and its autocratic government could not break the will of the people of PDA. He said that for this, all the voters and candidates of UP, all the PDA community, all the workers, office bearers and leaders from the booth of the India Alliance and the Samajwadi Party to the state level and all the journalists and news portals also deserve congratulations. Who played their meaningful role as the true fourth pillar of democracy, setting an example of courageous and positive journalism. Congratulations and heartfelt thanks to all the 'honest and honest' officers and media persons for joining their voices with truth. The SP chief said that apart from this, all those who, from the bottom of the stage to the back, from food to transport, from hoisting the party flag to waving, from slips to making seats, from placing chairs to laying hoardings, From putting up poster-stickers and slogans, to village-to-village PDA messages, to the public to vote for people, and in any other way, I thank you all from the bottom of my heart. SP chief said that despite BJP's lakhs of efforts, India's team and PDA's strategy has morally failed to win the elections in all 9 seats. Now we urge you to protect your vote and take a little rest with the victory certificate and then go out for public service. best wishes Before this, in another post, he said that it would be better if the BJP outsourced the whole of the 'Sarkar', instead of setting up all the commissions in one place. By doing this, the BJP will not have to bear the burden of ending reservation on the pretext of wholesale jobs. He said that we are repeating the same thing, aaj fir dora rahe hain: Naukri BJP ke ajende mein hai hi nahi. Akhilesh said outsourcing is a financial conspiracy against PDA. BJP should immediately withdraw this proposal and not take away the constitutional right of job reservation. Grossly offensive, grossly reprehensible. Why does PDA say today, Nahi Bhagai BJP.
लखनऊ:। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हौसला न तोड़ सकी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि उप्र में नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव ‘पीडीए’ की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारनेवाली प्रभुत्ववादी भाजपा के ख़िलाफ़ प्रदेश की 90 फीसद आबादी के चुनाव थे। नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उप्र के सभी मतदाता व उम्मीदवार, समस्त पीडीए समाज, इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं के साथ ही वे सभी पत्रकार और न्यूज़ पोर्टल भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने साहसी व सकारात्मक पत्रकारिता का उदाहरण पेश करते हुए, लोकतंत्र के सच्चे चौथे स्तंभ के रूप में अपनी सार्थक भूमिका निभाई।सत्य के साथ अपनी आवाज़ मिलाने के लिए सभी ‘ईमानदार और सच्चे’ अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को भी बधाई और दिल से शुक्रिया। सपा मुखिया ने कहा कि इसके अतिरिक्त वो सभी, जिन्होंने मंच के नीचे से लेकर पीछे तक, भोजन से लेकर परिवहन तक, पार्टी का झंडा उठाने से लेकर लहराने तक, पर्चियों से लेकर बस्ते बनाने तक, कुर्सियां लगाने से लेकर दरी बिछाने तक, होर्डिंग से लेकर पोस्टर-स्टीकर और नारे लगाने तक, गांव-गांव तक पीडीए का संदेश पहुंचाने तक, जन-जन को वोट देने के लिए जगाने तक व अन्य किसी भी रूप में काम किया, उन सबको मन से धन्यवाद। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी 9 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है। अब आप सबसे आग्रह है कि अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही थोड़ा विश्राम करें और फिर जनसेवा के लिए निकल पड़े। शुभकामनाएं। इसके पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी ‘सरकार’ ही आउटसोर्स कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन, एक साथ सेट हो जाए। ऐसा करने से भाजपा को फुटकर में नौकरी और उसके बहाने आरक्षण को ख़त्म करने का महाकष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। अखिलेश ने कहा कि आउटसोर्सिंग पीडीए के ख़िलाफ़ एक आर्थिक साज़िश है। भाजपा इस प्रस्ताव को तत्काल वापस करे और नौकरी-आरक्षण का सांविधानिक हक़ न छीने। घोर आपत्तिजनक, घोर निंदनीय। पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
अधिक अपडेट के लिए बने रहे हिंद एकता टाइम्स पर एडिटर आफताब आलम