जगन्नाथ पुरी पहुंचे गायक सोनू निगम, बोले- ‘इस बार अद्भुत नजारा है’
MUMBAI: Singer Sonu Nigam, who gave captivating songs to the film industry in his brilliant voice, reached Jagannath Puri on Wednesday and performed darshan-poojan. Nigam also expressed his happiness. Singer Sonu Nigam of the song 'Abhi Muzamen Kahi' spoke to the media after the darshan-poojan in the temple and expressed his happiness. The actor-singer said, ” Main peleche do bar hai aa chuka hoon magar this bar jo darshan hue wah adbhut tha. I have never seen such a scene before. The singer of the song 'Papa Mere' said, "I'm sorry for the trouble before, but now it's very clean and it's a lot of happiness for me." I am happy to be here. I have sung bhajans here many times aur saamy bhi bitaya hai, this bar ka anubhav kamal hai.”,Sonu Nigam also attended one of his music concerts in Cuttack, where more than two lakh people came to listen to him. He also shared a video of the concert on the story section of social media platform Instagram, in which the crowd present was seen going crazy for Sonu Nigam. In the video, Sonu is seen singing the song 'Phir Bhi Dil Hai Hindustani'. At the same time, Darshan Rawal is also seen with him in the second reel. He wrote in the caption, "Guess the song." Playback singer Sonu Nigam is very excited about his upcoming film 'Vanvas'. He has shared a new video of the recording of his song 'Yadon Ke Jharokhon Se' in the film by sharing it on social media. In the video, Nigam is seen inside the studio with musicians and fellow artists. Nana Patekar and 'Gadar' star Utkarsh Sharma starrer 'Vanwas' is all set to release on November 11 this year. Vanwas is produced, directed and written by Anil Sharma. It is slated for a worldwide release on 20 December 2024 under Zee Studios.
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को अपनी शानदार आवाज में मनमोहक गाने देने वाले सिंगर सोनू निगम बुधवार को जगन्नाथ पुरी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। निगम ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।‘अभी मुझमें कहीं’ गाने के सिंगर सोनू निगम ने मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से बात की और अपनी खुशी व्यक्त की। अभिनेता-सिंगर ने कहा, ”मैं पहले दो बार यहां आ चुका हूं मगर इस बार जो दर्शन हुए वह अद्भूत था। ऐसा दृश्य मैंने पहले कभी नहीं देखा था। ‘पापा मेरे’ गाने के सिंगर ने कहा, “मैं पहले भी यहां आ चुका हूं मगर अभी यहां काफी सफाई है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं यहां आकर प्रसन्न हूं। मैंने यहां कई बार भजन गाया है और समय भी बिताया है, इस बार का अनुभव कमाल है।”,सोनू निगम कटक में अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए, जिसमें दो लाख से ज्यादा लोग उन्हें सुनने के लिए आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वहां उपस्थित भीड़ सोनू निगम के लिए क्रेजी होती नजर आ रही है। वीडियो में सोनू ‘फिर भी दिल है हिंदूस्तानी’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे रील में उनके साथ दर्शन रावल भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गेस दी सॉन्ग।”,प्लेबैक सिंगर सोनू निगम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में अपने गाने ‘यादों के झरोखों से’ की रिकॉर्डिंग का एक नया वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है। वीडियो में निगम स्टूडियो के अंदर संगीतकार और साथी कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं।नाना पाटेकर और ‘गदर’ स्टार उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘वनवास’ इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘वनवास’ का निर्माण, निर्देशन और लेखन अनिल शर्मा ने किया है। यह 20 दिसंबर 2024 को जी स्टूडियोज के तहत दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।