बिजनौर में गन्ने से लदे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई
Bijnor: Three youths died in a collision between a tractor and a bike in UP's Bijnor. The accident took place on November 20 at around 8:30 pm in which two youths died on the spot while one was injured and died during treatment. sent The accident took place when the bike rider collided with the tractor trolley full of sugarcane, after which the bike rider died. SP Dharam Singh Marchal told that the bike was coming from behind and collided with the tractor trolley full of sugarcane. The accident happened on Haldaur Nahtaur Marg. Two people were killed in the accident. At the same time, one of the injured died while being taken for treatment. The bodies of the three deceased were sent to District Hospital Bijnor for post-mortem. The families of the deceased have also been informed, and further action is being taken. On November 16, a tragic accident took place in Bijnor, in which 7 people lost their lives. Then a car and an auto collided. was Due to dense fog, a speeding car hit a three wheeler from behind on the Dehradun Nainital National Highway in Dhampur. Seven people including the driver of the three wheeler were killed in the accident. All the deceased were returning from Jharkhand to their village Tibari from a wedding ceremony. Police said that the car was overtaking another vehicle when it collided with the auto. He had told that the seven persons in the auto belonged to Thana Dhampur area and were returning from Moradabad railway station. In the accident, 6 people died on the spot and the auto driver died during treatment.
बिजनौर: यूपी के बिजनौर में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा 20 नवंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ जिसमें दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए, जिसके बाद बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया।एसपी पूर्वी धर्म सिंह मारछाल ने बताया बाइक पीछे से आ रही थी और गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। हादसा हल्दौर नहटौर मार्ग पर हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, एक घायल की मौत उसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया। मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।16 नवंबर को भी बिजनौर में एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी।तब कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई थी। घने कोहरे के कारण धामपुर के देहरादून नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने थ्री व्हीलर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में थ्री व्हीलर वाहन के चालक समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक झारखंड से एक शादी समारोह से वापस अपने गांव तिबड़ी लौट रहे थे।पुलिस ने बताया था कि कार किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान उसने ऑटो को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया था कि ऑटो में सवार सात व्यक्ति थाना धामपुर क्षेत्र के रहने वाले थे और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। हादसे में 6 लोगों की मौके पर और ऑटो चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।