Gazipur news:सादात ब्लॉक में चल रहा कमीशन का खेल” बाहर की दवा और पैथोलॉजी से मरीज़ हुए परेशान
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाज़ीपुर जनपद के सादात ब्लॉक में डॉक्टरों द्वारा बे धड़क बाहर की दवा लिखी जा रही हैं। और बाहर की जांच भी लिखी जा रही है। जबकि सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल के अंदर दवा का वितरण व जांच केंद्र बनाया गया है। लेकिन डॉक्टर कमीशन के चक्कर में बाहर की दवा और जांच लिखते हैं। डॉक्टर के पास मेडिकल वाले पैथोलॉजी वाले पहले से ही बैठे रहते है। जब कोई मरीज आता है तो उन्हें बोलते हैं। की एक बार खून टेस्ट करा लो और मैं बाहर की दवा लिख देता हूं मेडिकल से जाकर ले लेना मरीज बेचारा क्या करता किसी तरह से बाहर से दवा लेता है वहां के पैथोलॉजी वाले और मेडिकल स्टोर वाले पहले से ही बैठे रहते हैं। जैसे ही दवा लिखा जाता है तुरन्त मेडिकल वाले या पैथोलॉजी वाले लेकर चलें जाते हैं। जहां ब्लड टेस्ट करते हैं या डॉक्टर की लिखी हुई दवा देते हैं। मरीज़ बेचारा सोचता है। कि 1 रुपया का पर्ची कटा करके दवा ले लेंगे और सरकारी अस्पताल से ठीक हो जाएंगे लेकिन यहां तो कमीशन के चक्कर में डॉक्टर अपनी नजर मेडिकल वाले और पैथोलॉजी वाले के तरफ फेर लिए हैं। जब इसके संबंध में सादात CHC प्रभारी Dr K.P सिंह से बात किया गया तो कार्रवाई करने के बजाय ख़बर नहीं चलाने का दबाव बना रहे हैं।