गाजियाबाद में उपचुनाव, 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे4.61 लाख से ज्यादा मतदाता

Ghaziabad: Voting for Ghaziabad by-election has started from 7 am. After Ghaziabad MP Atul Garg won the Lok Sabha elections, this seat was vacated and now voting is going on in this seat on November 20. Tight security arrangements have been made by the district administration. Voting is going on today in the seat of Ghaziabad in UP by-election. Voting is going on from 7 AM in tight security. Bye-elections are being held after MLA Atul Garg is elected MP. There are 14 candidates in the field whose fate will be decided by more than 4.61 lakh voters. But this seat is considered to be a direct contest between BJP and SP. 4,61,644 voters will vote for this seat in Ghaziabad city assembly by-election. 508 polling parties were dispatched on Tuesday. 22 Sector Magistrates along with paramilitary force, police have been deployed to conduct peaceful and fair elections. A total of 461664 includes 2,54,017 male and 2,07,314 female and 29 third gender voters. This time, 5,449 voters will vote for the first time. It is noteworthy that the burqa controversy that started with this by-election has also ended. During the voting, the policemen cannot remove the burqa or veil and check the face of any woman. This order has been given by the UP Election Commission on Tuesday. The SP had appealed to the Election Commission regarding this. The Commission said that the task of the police is not to identify voters, but to maintain security on the day of voting.

गाजियाबाद:। गाजियाबाद उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह सीट खाली हुई थी और अब इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है।जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सदर सीट पर आज वोटिंग जारी है। कड़ी सिक्योरिटी में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है।विधायक अतुल गर्ग के सांसद चुने के बाद उप चुनाव हो रहे हैं। मैदान में 14 प्रत्याशी उतरे हुए हैं जिनकी किस्मत का फैसला 4.61 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। लेकिन इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है।गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव में इस सीट के लिए 4,61,644 मतदाता वोट डालेंगे। मंगलवार को 508 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई थीं।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बल, पुलिस के साथ 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कुल 461664 में 2,54,017 पुरुष और 2,07,314 महिला और 29 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इस बार पहली बार 5,449 मतदाता वोट डालेंगे।गौरतलब है कि इस उप चुनाव को लेकर शुरू हुआ बुर्का विवाद भी अब खत्म हो गया है। वोटिंग के दौरान पुलिस वाले किसी भी महिला का बुर्का और घूंघट हटाकर चेहरा चेक नहीं कर सकते हैं। यह आदेश मंगलवार को यूपी चुनाव आयोग ने दिए हैं। इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से अपील की थी। आयोग ने कहा था, पुलिस का काम वोटर की पहचान करना नहीं है, बल्कि वोटिंग वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है।

Related Articles

Back to top button