Azamgarh news:शिव नारायण पंथ के महंत के पत्नी का हुवा निधन, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा ताँता
रिपोर्ट:राधेश्याम
मुहम्मदपुर/आजमगढ़:मुहम्मदपुर निजामाबाद तहसील के ग्राम गंधुवाई निवासी व शिव नारायण पंथ के महन्थ मनफेर सिपाही की पत्नी धर्मा देवी का शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 बजे स्वर्गवास हो गया। बताते चलेगी धर्मा देवी पिछले लगभग 1 महीने से कुछ अस्वस्थ चल रही थी शुक्रवार की रात लगभग 12:00 बजे अचानक तबीयत खराब हुई और मृत्यु हो गई धर्मा देवी के मृत्यु की सूचना पर शिवनारायण पंथ के संतों में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया धर्मा देवी शिव नारायण पंथ की संत थी वह अपने वह अपने पीछे तीन पुत्रो व तीन पुत्रियों को छोड़ गई उनके निधन पर शिवनारायण पंथ के जिला हुकुमी महंथ, शंकर प्रसाद ब्रिगेड महंथ राज कुमार, संचालक चंद्रबली महन्थ, चौथी लेखपाल, हरिराम मास्टर,तिलकधारी ,राम दुलारे,शिवशंकर, इंदल राम,राम नयन,शिव शकंर लाल, जीवन दास,अरविंद प्रसाद, राम अवतार स्नेही, डॉ सन्तोष आदि लोग उपस्थित थे।