दूसरे T20-T20 लीग मैंच में इलेक्ट्रिक पावर ने परिचालन विभाग को 30 रनों से किया पराजित

Varanasi November 18, 2024; Under the direction of Mandal Railway Manager Mr. Vineet Kumar Srivastava under the joint auspices of Mandal Sports Association and Recreation Institute, Varanasi organized an Inter-Divisional T 20 Cricket Tournament on the lines of International League matches with colored clothes and white balls at Mini Stadium of North Eastern Railway at Lahartara. I am doing it. In this order, today on 18 November 2024, the second match of the inter-divisional T-20 cricket competition was played between Electric (Power) and Operation. On the side of Electric Power, Akhil Kumar scored 19 runs off 22 balls with two fours, Arvind Kumar scored 24 runs off 34 balls with one four, Ram Dayal scored 19 off 18 balls with one four and one six and Aishwarya and Amit Yadav contributed 18-18 runs. On the operational side, RP Yadav took two wickets for 31 runs in four overs, Govinda took one wicket for 22 runs in four overs and Santosh took one wicket for 18 runs in four overs. Chasing the target of 145 runs, the operational team did not get off to a good start and were all out for 114 runs in 16 overs. Banakar got all out. From the operational side, Anurag Phillips scored 40 runs with the help of five fours and one six off 26 balls while batting brilliantly. In addition to Anurag, Arvind Kumar Yadav contributed 24 runs and Vimlesh contributed 14 runs. Electric Power's team won the match by 30 runs and got two points. For Electric Power, Amit Aishwarya, Vipin and Ramdayal Yadav took two wickets each and Dipesh Rai got one wicket. Scored 19 runs off 18 balls. Ramdayal Yadav, who took two important wickets after scoring 19 runs in four overs, was awarded the man of the match by Mandal Sports Officer Mr. Balendra Pal. Tomorrow, two matches will be played in the T20 cricket tournament, the first match at 8:30 am. Between Defense and Medical Department and the second match will be played between Engineering and Electrical General at 12:00 noon.

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

वाराणसी 18 नवम्बर ,2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंडल क्रीड़ा संघ एवं मनोरंजन संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर विभागीय T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय लीग मैचों की तर्ज पर कलर्ड कपड़ों एवं सफेद गेंद के साथ लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 18 नवम्बर 2024 को अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच इलेक्ट्रिक( पावर) और परिचालन के बीच खेला गया ।इलेक्ट्रिक पावर ने टॉस र्जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाएं ।इलेक्ट्रिक पावर की तरफ से अखिल कुमार ने 22 बॉल पर दो चौके की मदद से 19 रन अरविंद कुमार ने 34 बॉल पर एक चौके की मदद से 24 रन , रामदयाल ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 बॉल पर 19 तथा ऐश्वर्य और अमित यादव ने 18-18 रनों का योगदान दिया ।परिचालन विभाग की तरफ से आर पी यादव ने चार ओवर में 31 रन देखकर दो विकेट गोविंदा ने चार ओवर में 22 रन देखकर एक विकेट और संतोष ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया ।145 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करती हुई परिचालन की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । परिचालन विभाग की तरफ से अनुराग फिलिप्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 26 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाएं अनुराग के अतिरिक्त अरविंद कुमार यादव ने 24 रन और विमलेश ने 14 रनों का योगदान दिया । इलेक्ट्रिक पावर की टीम ने तीस रन से मैच जीत कर दो अंक प्राप्त कर लिए ।इलेक्ट्रिक पावर की तरफ सेअमित ऐश्वर्या ,विपिन और रामदयाल यादव” ने दो-दो विकेट लिए तथा दीपेश राय को एक विकेट प्राप्त हुआ । 18 बॉल पर 19 रन बनाने वाले और चार ओवर में 19 रन देखकर दो महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले रामदयाल यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बालेंद्र पाल के द्वारा दिया गया ।कल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाने हैं पहला मैच प्रातः 8:30 बजे संरक्षा और चिकित्सा विभाग के बीच और दूसरा मैच दोपहर 12:00 बजे इंजीनियरिंग और विद्युत सामान्य के बीच खेला जाएगा ।

Related Articles

Back to top button