आजमगढ़:पिकअप वहान पर लदे तीन मवेशी के साथ दो गो-तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़:अतरौलिया थाने की पुलिस ने पिकअप वाहन पर लदे 03 मवेशी के साथ 02 गो-तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को उ0नि0 रामनिहाल वर्मा मय हमराह को सूचना मिली कि कुछ लोग एक पिकप गाडी पर गोवंश लाद रहे हैं जिसे गोवध के लिये ले जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर पुलिस वाले जैसे ही पिपरिया की तरफ जाने वाली सड़क पर आगे बढ़े कि सामने से एक पिकप आती दिखाई दी तो पिकप को रोकने का इशारा किया गया तो पिकप चालक गाडी को रोक कर पीछे की तरफ मोड़ने लगा। पुलिस वालो ने पास पहुँचकर पिकप को रोक लिया और दो व्यक्ति जो गाडी मे आगे बैठे हुये पकड लिये गये परन्तु पिकप चालक अँधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। पकडे गये दोनो व्यक्तियों का नाम पता पूँछा गया तो अपना नाम 1. मेंहदी हसन पुत्र जुल्फन निवासी मेहियापार थाना अहरौला आजमगढ उम्र 30 वर्ष तथा 2. मुन्ना पुत्र तौहीदन निवासी मेहियापार थाना अहरौला आजमगढ उम्र 30 वर्ष बताया। पकडे गये पिकप वाहन बोलेरो रजि0 नं0 UP 50 CT 2185 को चेक किया गया तो गाडी में तीन राशि गोवंश (बछड़ा) लदे थे। अभियुक्तों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुया समय 05.00 बजे हिरासत लिया गया। बरामद गोवंश का मेडिकल परीक्षण पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मौके पर आकर किया गया। बरामद गोवंश को भटौली गोशाला में सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेज दिया।