Mau news:घोसी कोतवाली में विरोध दर्ज करते पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह एवं समर्थक।
कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों को शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निर्देश दिया जा रहा था।कुछ गफलत के चलते सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आये थे।समझाने पर वापस गए।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय कोतवाली में शुक्रवार को बाहर से आये एक पुलिस अधिकारी द्वारा कुछ सभासद, पूर्वसंभ्रांत लोगों बैठक बुलाकर उनका मोबाइल फोन जमा करने के साथ ही नाम पता एवं आधार नंबर अंकित करने के बाद कार्यालय में बुलाकर उन्हें वोट न देने के लिए दबाव बनाने को लेकर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह सहित उनके समर्थकों ने घोसी कोतवाली में पहुंच कर जमकर नारे बाजी करने के साथ ही नोक झोंक किया गया।जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रही ।विधान सभा घोसी उप चुनाव के संपन्न होने के पूर्व ही घोसी कोतवाली में एक पुलिस अधिकारी द्वारा क्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोगों को बैठक बुलाकर उनका मोबाइल फोन जमा करने के साथ ही उनका नाम पता एवं आधार कार्ड लिखने के रकार्यालय में दस दस लोगों को बुलाकर वोट पोल नहीं करने के लिए दबाव बनाया गया।जिसको लेकर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह सहित अन्य कोतवाली पहुंच कर जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।जिसको लेकर सपाइयों एवं उनके सहयोगी दलों के साथ ही पुलिस विभाग के कर्मचारियों से कहासुनी भी हुई।
काफी समझाने बुझाने के बाद लोग वापस हुए।तब जाकर मामला शांत हुआ।इस अवसर पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह,राष्ट्रकुंवर सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ,शहजादे खान ,सरफराज अहमद,मुहम्मद नासिर आदि उपस्थित रहे।