अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र में बनेगी सरकार- वसीम अहमद बिसहमी

This government will be formed in Maharashtra under the leadership of Abu Asim Azmi - Wasim Ahmed

मुंबई: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता व आजमगढ़ निवासी वसीम अहमद विषहमी के नेतृत्व में दर्जनो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मानखुर्द शिवाजी नगर में पहुंचे और मानखुर्द शिवाजी नगर की जनता से अबू आसिम आजमी के लिए वोट मांगा।बताते चलेकि उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी अबू आसिम आदमी महाराष्ट्र के मुंबई में जाकर बस गए हैं और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं साथ ही वह समाजवादी पार्टी के बैनर तले तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह महाराष्ट्र मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। आजमगढ़ के मूल निवासी व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के मानखुर्द शिवाजी नगर से विधानसभा का चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ के नेताओं का कार्यकर्ताओं में जोश है।आजमगढ़ से पहुचे साजिद खान ने कहां की अबू आसिम आजमी गरीब मजलूम असहाय लोगों की सदैव मदद करते हैं और उन्ही के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनने जा रही है। उनके साथ फैसल उर्फ गुड्डू शुक्रवार को मुंबई में पहुंचे और वहां पहुंचते ही सपा समर्थकों में उत्साह बढ़ गया यही कारण है कि वसीम अहमद बिसहमी समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार हैं, वह अबू आसिम आदमी के बड़े समर्थक भी हैं, उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र के मुंबई तक गरीब, मजलूम, असहाय लोगों की मदद करते हैं और सामाजिक कार्यों में भरपूर हिस्सा लेते रहते हैं जिसकी वजह से वसीम अहमद बिसहमी की बातों को लोग मानते हैं,इसी वजह से विधानसभा मानखुर्द शिवाजी नगर के जिस जगह पर वसीम अहमद बिसहमी का कारवां पहुंचता है, वहां उनसे मिलने वालों का ताँता लग जा रहा है और समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है।वहीं वसीम अहमद बिसहमी ने कहाकि अबू आसिम आजमी मानखुर्द शिवाजी नगर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है अबू आसिम आज़मी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे ।इस बार महाराष्ट्र की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए मन बना लिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र प्रदेश की सरकार बनेगी ।

Related Articles

Back to top button