योगी आदित्यनाथ का ध्यान सरकार चलाने पर कम, समाज को बांटने पर ज्यादा: प्रियंका चतुर्वेदी

Yogi Adityanath focuses less on running the government, more on dividing the society: Priyanka Chaturvedi

मुंबई:शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने झांसी अग्निकांड, ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं की चेकिंग सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मेडिकल कॉलेज में आग में झुलसने से 10 नवजात बच्चों की मौत को दुखद बताते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि कहीं न कहीं इसकी जिम्मेदारी पूरे प्रशासन की है। उन्होंने कहा, “राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे दे रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि सरकार चला पाएंगे तभी तो बच्चों को बचा पाएंगे। मुख्यमंत्री का ध्यान सरकार चलाने में कम है, ‘बंटेंगे और कटेंगे’ में ज्यादा ही है। आज की चुनावी सभाओं में उन्होंने एक बार नहीं कहा है कि मैं अस्पताल जाकर नवजात के परिवारों को सांत्वना दूंगा। यह बहुत दुखद है कि जिन परिवारों से नवजात को छीन लिया गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मैं अपनी ओर से संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि भगवान परिजनों को यह दुख सहने की ताकत दे।”,प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि इस घटना से एक बात तो स्पष्ट है कि हमें जो स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। चुनावों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिक्र तक नहीं हो रहा है। हर तरीके से बांटने और काटने की बात की जा रही है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से चरमरा गई है। कोविड के दौरान हमें एक सीख मिली थी, लेकिन उससे भी कोई सबक नहीं लिया गया।चुनाव आयोग द्वारा नेताओं की चेकिंग के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा है कि हम स्वागत करते हैं कि चेकिंग हो रही है। जब उद्धव ठाकरे की चेकिंग हुई तो उन्होंने चेकिंग की वीडियो रिलीज की। तीन बार उनकी चेकिंग हो चुकी है। आज राहुल गांधी की चेकिंग हुई, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चेकिंग हुई। शायद कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हुई थी।उन्होंने कहा, “चेकिंग में भी समानता होनी चाहिए। एक तरफ आप चेकिंग करें और दूसरी तरफ आप दूसरों को बरी कर दें यह ठीक बात नहीं है। चुनाव आयोग से हमें उम्मीद थी कि समानता दिखाए और समानता इस पूरे चुनाव में लाएं क्योंकि चुनाव है तो समानता भी होनी चाहिए। निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया होने से जनता में यह विश्वास पैदा होता है कि आपका वोट क्यों जरूरी है।”,तीन बार उद्धव ठाकरे की चेकिंग प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उद्धव ठाकरे से चुनाव आयोग को क्या लगाव है कि बार-बार उनके हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है। मुझे कभी-कभी लगता है कि शायद उन्हें उद्धव ठाकरे का बैग पसंद आ गया होगा। तीन बार चेकिंग हो चुकी है। अब चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिन हैं, कितनी बार फिर से चेकिंग होगी यह तो आने वाले दो दिन में पता चल जाएगा। मैं तो चुनाव आयोग से कहूंगी कि समानता दिखाएं और उन वाहनों की भी जांच करें जिसमें पैसे इधर से उधर हुए। कई रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें इस बात का दावा किया गया है।

Related Articles

Back to top button