Mau news:भाजपा जीतेगी तो गुंडागर्दी, भ्रस्टाचार की समाप्ति।।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:भाजपा प्रत्याशी को विश्वकर्मा समाज के साथ सभी वर्गों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।लोग सपा के परिवरावाद,गुंडाराज से ऊब चुके है।कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब गरीबों को पक्का मकान, भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं का लाभ,भरपूर बिजली,जरूरतमन्दों को मुफ्त राशन, अच्छी सड़के,एक्सप्रेस हाइवे, सुरक्षा आदि।घोसी में भाजपा प्रत्याशी दारासिंह चौहान बहुमत से चुनाव जीतने जारहे है।8सितम्बर के बाद घोसी की जनता का आभार व्यक्त करने एवं वादों को पूर्वकरने को लेकर दुबारा आरहा हु।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घोसी नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर विश्वकर्मा समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहेथे।कहा की सपा में गुंडों का साथ सैफई का विकास नारा है।प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विश्वकर्मा शिल्प कल्याणयोजन से प्रदेश के साथ देश के करोड़ो विश्वकर्मा समाज के साथ इस व्यापार में लगे लोगो को लाभ मिलेगा।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज एक और देश हित की घोषणा की गई है।वह है एकदेश एक चुनाव।इस से विपक्षी दलों में और घबराहट मच गई है।इससे जनता का देश का धन बार बार बर्बाद नहीं होगा।बार बार चुनाव से आचारसंहिता लगने से विकास कार्य रुक जाते थे,वह नही होगा।
कहा कि 2सितम्बर को घोसी में मुख्यमंत्री योगी जनसभा को यादगार बनाने के साथ प्रत्याशी को रेकार्ड मतो से विजयी बनाने का कार्य करे।देश मे विरोधी दलों का गठबंधन भ्रष्टाचार से बचने, जेल जाने से बचने के लिए बना है।जनता के ठुकराए लोगों का गठबंधन है।
राष्ट्रीयओबीसी वर्ग के सदस्य एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता डा कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा विश्वकर्मा समाज के सभी वर्गों की हितैषी है। भाजपा सबका साथ सबका विकास बिना भेदभाव के करती है।भाजपा प्रत्याशी की जीत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी की नीतियों की जीत होगी।इसलिए आप सभी भाजपा प्रत्याशी दारासिंह चौहान को जिता कर लखनऊ भेजे।
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जीतकर घोसी का विकास, दबे कुचलो का विकास करे।गुंडागर्दी, माफियागिरी की समाप्ति है।आज प्रदेश से अनाचार, भ्रष्टाचार समाप्ति पर है।अपराधी जेल में है।पौनीसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिटलर विश्वकर्मा एवं विश्वनाथ विश्वक ने कहा कि पौनीसमाज पूरी तरफ से भाजपा प्रत्याशी दारासिंह को जिताने में लग गयी है। भाजपा में ही पौनीसमाज का हित सुरक्षित है।भाजपा शासन काल मे पौनीसमाज को विकास के साथ सुरक्षा मिल रही है।दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रेकार्ड मतो से जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर श्याममनोहरहिटलर विश्वकर्मा,विश्वनाथविश्वकर्मा,क्षेत्रीय मंत्री त्रिगुणायक विश्वकर्मा,अपना दल के जिलाउपाध्यक्ष सुभाष शर्मा,प्रधान रामनिवास विश्वकर्मा,एडवोकेट राजेश विश्वकर्मा,प्रेमसागर शर्मा,लवकुश शर्मा,आदि उपस्थित रहे।