मऊ के कोपागंज में दहाड़े उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
रिपोर्ट:अबुजर अंसारी
मऊ जनपद के कोपागंज में चिलचिलाती धूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 वर्ष पूरे होने पर उनकी अनगिनत उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से पिछली सरकारें जनता के साथ धोखा कर रही थी जब से भाजपा की सरकार आई है तब से जनता को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने का माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने प्रयास किया और उन तक वो सुविधाएं पहुंचाई जिनकी जनता को जरूरत थी। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, चाहे उज्जवला योजना हो , या किसानों के लिए सहायता धनराशि हो या नौजवानों के लिए रोजगार की व्यवस्था हो। भाजपा के ट्रिपल इंजन सरकार ने जनता के लिए जो भी सुविधाएं मुहैया कराई हैं उन सुविधाओं में और भी ज्यादा सुविधाएं जनता को प्रदान करने का प्रयास हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हमेशा करते रहेंगे। इसलिए आप सभी से यह आग्रह है कि 2024 के चुनाव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः चुन करके आप सभी भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास करें।