खकनार में मनाया गया गुरु नानक देव का 555 वा प्रकाश पर्व,कीर्तन में शामिल होगी पचौरी और खकनार खुर्द की गुरुद्वार कमेटी हैरतअंगेज होंगे प्रदर्शन
555th Prakash Parv of Guru Nanak Dev celebrated in Khaknar, Kirtan will include pachauri and Gurdwara Committee of Khaknar Khurd will perform amazing performances
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के खकनार स्थित गुरुद्वारा में कार्तिक माह की पूर्णिमा पर सिख समाज के पहले गुरु गुरुनानक देव का 555 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया । प्रकाश पर्व पर खकनार स्थित गुरुद्वारा रोशनी से जगमग हो गया है। आयोजनों की शुरुआत 13 नवंबर बुधवार से हुई ,सबसे पहले सुबह 11 बजे से अखंड पाठ किया गया । उसके बाद गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया जो कि नगर के प्रमुख मार्गोँ से होता हुआ गुरुद्वारा खकनार में संपन्न हुआ । नगर कीर्तन सुबह 12.30 बजे से शुरू हुआ । नगर कीर्तन में कई हैरतअंगेज करतबों के साथ जुलूस निकाला गया । 15 नवंबर को जयंती के अवसर पर तीन दिन तक चल रहे अखंड पाठ साहिब का सुबह 11 बजे समापन हुआ । सुबह 9.30 बजे से 11 बजे आरती एवं शबद कीर्तन का आयोजन एवम समापन किया गया । कहा जाता है कि गुरुनानक देव ने समाज सुधार के लिए ज्ञान का प्रकाश फैलाया था । यही कारण है कि इनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के पश्चात 10 हजार से ज्यादा लोगों (संगत) ने श्री गुरुद्वारा गुरु नानक साहिब खकनार में लंगर चक्खर श्री गुरु नानक देव जी का शुकराना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ।