आजमगढ़:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,28 लख रुपए की 4 हज़ार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
(सुपर फास्ट टाइम से आफताब आलम की रिपोर्ट)
आजमगढ़:निजामाबाद थाने की पुलिस ने 28 लाख रुपये कीमत की लगभग 4 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। बुधवार को को उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव थानाध्यक्ष निजामाबाद मय हमराह को मुखबीर ने सूचना दिया कि हरियाणा व पंजाब में बनी अवैध विदेशी शराब 01 DCM वाहन में लादकर चालक व व्यापारी फूलपुर की तरफ से होते हुये बिहार की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष निजामाबाद मय हमराह, आबकारी टीम के साथ दुबौलिया गौसपुर पर उक्त वाहन का इतंजार करने लगें कुछ ही देर में 01 वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसका पीछा किया गया तो वाहन कुछ दुर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति निकल कर भागने लगे जिनका पीछा किया गया परन्तु वे लोग अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। तलाशी के दौरान उक्त वाहन से विभिन्न ब्रान्ड के लेवल लगें लगभग 4000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 28 लाख रुपये) बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0520/2023 धारा 60/63/78 आब0अधि0 व धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम अज्ञात चालक व व्यापारी के विरुद्ध पंजीकृत कर अवैध अंग्रेजी शराब को समय करीब 4:30 कब्जे में लिया गया।