जबलपुर में गुलशताने उर्दू अदब की जानिब से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन,उमड़ा जन सैलाब 

In Jabalpur Gulshatan organizes All India Mushaira with Urdu Adab Ki Janib, Umda Jan Sailab 

जबलपुर के मदार टेकरी रज़ा चौक में गुलशताने उर्दू अदब की जानिब से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश भर से तक़रीबन एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर के शायर शामिल हुए। मुशायरे में मंजर भोपाली और अंजुम रहबर ने अपने शेयरों शायरी से लोगो का दिल जीत लिया। मुशायरे का आयोजन करने वाले आयोजकों का कहना है की आज जब देश में नफरत का माहौल चल रहा है ऐसे में इस तरह के आयोजन से एकता और भाईचारे का माहौल बनता है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button