लक्ष्य के सापेक्ष किया जाए राजस्व पूरी वसूली: एडीएम

Full recovery of revenue to be made relative to target: ADM

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे व कर-करेत्तर कार्याे की एसडीएम ने की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे, राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याे की समीक्षा बैठक गुरुवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य व एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की गई। आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए रैंक सुधार पर जोर दिया गया।इस दौरान एडीएम ने हैसियत नामा में लंबित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। निस्तारण न होने पर कठोर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने धारा 34 में 72 ई- कोर्ट केस 5 साल से पेंडिंग होने पर औराई तहसीलदार को जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने व प्रवर्तन कार्य करते हुए ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ते हुए आबकारी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिए। पेट्रोल पंप, राइस मिल, शराब की दुकानों, गैस एजेंसियों पर औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। एसडीएम को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें। एसडीएम व ईओ को पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी करने का निर्देश दिया। सभी तहसीलों के आरके वसूली के साथ-साथ, विद्युत व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के 10 बड़े बकाएदारों पर कारवाई करने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवादों, मुकदमों को निस्तारण कराए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन, आबकारी, राजस्व, अधिशासी अधिकारी, खनन आदि विभागों को अभियान चलाकर लक्षित राजस्व वसूली किए जाने पर बल दिया गया।इस मौके पर एसडीएम भदोही भान सिंह, औराई बरखा सिंह, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, खनन अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता, अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button