सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं पर्व: एसडीएम,आगामी त्योहार देव दीपावली को लेकर गोपीगंज थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Following the guidelines issued by the government, observe the festival: SDM, Peace committee meeting held in Gopiganj police station regarding upcoming festival Dev Diwali

भदोही। आगामी त्योहार देव दीपावली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत गुरुवार को गोपीगंज थाने में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ज्ञानपुर भान सिंह एवं सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा मौजूद रहें।इस दौरान अधिकारियों द्वारा बैठक में मौजूद लोगों के साथ संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गए। एसडीएम व सीओ ने सभी से त्यौहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की। साथ ही अवगत कराया गया कि बिना पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने की हिदायत दी गई।

एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। सीओ ने कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। वैसे सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा। उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सर्व समुदाय के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक, सर्राफा व्यापारी, प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन प्रभारी निरीक्षक ने किया।

Related Articles

Back to top button