मऊ:अधिशाषि अभियंता अजीत त्रिपाठी के नेतृत्व मे चला चेकिंग अभियान

Chala Checking Mission led by Executive Engineer Ajit Tripathi

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।अधिशाषी अभियंता विद्युत घोसी अजीत कुमार त्रिपाठी एवम जे ई घोसीअजय कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई बड़े बकायेदारों की लाइट कटी गई तथा 135672 रुपए की राजस्व वसूली किया गया । गलत ढंग से बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर 2 के खिलाफ एफ आई आर किया गया। कई लोगों का लोड बढ़ाया गया था उपभोक्ताओं को सूचित किया गया कि जो उपभोक्ता लूम के कनेक्शन पर घर का उपयोग कर रहे हैं वह अपना घर का कनेक्शन ले लें। बकाया राशि अगर किसी का हो तो जाकर जमा करे अन्यथा की स्थिति में जब लाइन काट दिया जाएगा तो उसके जिम्मेदार वह स्वयं होगा अगर किसी का बिल खराब हो तो आकर बिजली ऑफिस पर सही कर ले नहीं तो चेकिंग के दौरान बकाया का अधिक समय से भुगतान नही करने पर, 12 के लाइन काट दिया गया। जेई अजयत्रिवेदी नेलूम के उपभोक्ता को चेतावनी दी कि अपना लूम का कनेक्शन पर बस लूंम चलाएं घर में बिजली का उपयोग न करे।घर का कनेक्शन अलग से ले। समय से बिजली बिल का भुगतान करते रहे। चेकिंग के दौरान अधिशाषी अभियंता अजीत कुमार त्रिपाठी ,जे ई अजय कुमार त्रिवेदी व लाइन स्टाफ प्रवीण शर्मा ,इमरान, नागेंद्र ,रविन्द्र ,बृृजेश यादव, सतेन्द्र आदि लोग थे।

Related Articles

Back to top button