Mau news:भाजपा में ही पासमान्दा मुस्लिम समाज एवं पिछड़े, दलित का हित सुरक्षित,सपा के लिए वोट बैंक
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ।घोसी नगर से सटे मानिकपुर हड़हुआ स्थित एक मैरिजहाल मे वृहस्पतिवार को भाजपा की तरफ से सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा में पिछड़ो के साथ सबका हित सुरक्षित है।सपा के राज में मात्र सैफई परिवार का विकास हुआ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में पिछड़ो, अतिपिछड़ों का हित सुरक्षित है।कहा कि सपा पिछड़े, अल्पसंख्यक, का वोट तो लेती है परंतु विकास सपा मुखिया अखिलेश यादव के परिवारिक कुनबे का हुआ।भाजपा ने पिछड़े समाज के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के साथ आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया।बाकी दलों ने पिछड़ो, अतिपिछड़ों, दलितों, किसानों को मात्र वोट बैंक के रूप में प्रयोग कर बाद में मात्र अपना विकास किया।
प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान एवं राज्यसभा सांसद कांता देवी कर्दम ने कहा की भाजपा पिछड़ो, अतिपिछड़ों, दबे कुचलो कि हितैषी है।इनके विकास केलिए कार्य किया।प्रदेश में गुंडागर्दी, माफिया गिरी पर कठोर कार्यवाही से महिलाएं, व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है।जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा मिल रही है।गैस के दाम कम होने से करोड़ों गृहणियों को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेशपिछड़ावर्ग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा भाजपा ही सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य करती है।बाकी दल परिवार वाद को बढ़ावा देती है।आज मुख्यमंत्री योगी के शासन में सभी सुरक्षित, सुखी है।गुंडागर्दी बन्द है।माफिया जेलों में है या प्रदेश से बाहर है,
इस अवसर पर अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद,क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय,क्षेत्रीयमहामंत्री सुनील गुप्ता, पिछड़ावर्ग यूपी के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर,जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,मीडिया प्रभारी केके राय,राज्यसभा सांसद कांता कर्दम,भरतलाल राही,रविन्द्र उपाध्याय,लालचंद चौहान, कृपाशंकर सिंह, विश्वनाथ विश्वकर्मा, आनन्द चौधरी, डा नागेंद्र सिंह, कवल देवी गिरी,मुन्ना प्रसाद गुप्ता, मुन्ना राजभर,हिटलर विश्वकर्मा,डा बृजेश यादव, कन्हैया मौर्य, अतुल शर्मा, डा नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।