आजमगढ़:जिलाधिकारी आजमगढ विशाल भारद्वाज ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा,सभी रेन कट को तत्काल दुरुस्त करने का दिया निर्देश,बेलहिया पुल का स्टीमेट बनाने को दिया निर्देश
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:गुरुवार को सगड़ी तहसील के उत्तर बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज ने मातहतों के साथ महुला, गांगेपुर, हाजीपुर, जमुवारी होते हुए बेलहिया ढाला पहुंचे। 2018 /19 की बाढ़ में बेलहिया पुल बह गया था जिसका जिला अधिकारी ने निरीक्षण किया।ग्रामीण, किसान, मजदूर आदि सभी लोग पुल निर्माण को लेकर परेशान रहे। पुल से 12 गांव के 15000 की आबादी का आवागमन होता है। इन गांव के किसान अपना गन्ना भी इसी पुल से होकर घोसी चीनी मिल पर ले जाते है। पुल के बह जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपस्थित ग्रामीणों ने सरजू की कटान से बह गए पुल से हो रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को स्टीमेट बनाने को कहा।बाढ़ क्षेत्र का बनाए गए मैप का भी बारीकी से निरीक्षण किया। नदी किनारे के कौन-कौन गांव पहले प्रभावित होते हैं उन गांवों के बारे में जानकारी लिया।पानी से गांव घिर जाने के बाद लोगों को किन आश्रय स्थालो पर रखा जाता है इसकी भी जानकारी ली। बाढ़ खंड विभाग को निर्देशित किया कि बंधे में हुए रैंन कट को तत्काल भरे । सभी अधिकारियों से कहा कि बाढ़ की समस्याओं पर नजर बनाए रखें ।इस मौके पर एडीएम आजाद भगत सिंह, एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी आई.एन. तिवारी , अधिशासी अभियंता दलीप कुमार, तहसीलदार विवेकानंद दूबे, एडीओ पंचायत हरैया राणा प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान राजमन यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।