आजमगढ़ में युवती से रेप करने वाला गिरफ्तार,शादी का झांसा देखकर डांसर से की थी दरिंदगी
सगडी़ संवाददाता / आनंद गौड़
आजमगढ़ में शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म ,पीड़िता की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर लगभग एक साल से दुष्कर्म कर रहे युवक के खिलाफ जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लियाबिहार प्रांत के मोतिहारी जिले की रहने वाली युवती ने शनिवार को जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि मैं करीब डेढ़ साल से सगड़ी तहसील के सामने किराए का मकान लेकर रहती हूं और शादी विवाह में नृत्य का प्रोग्राम करती हूं। मेरी करीब एक वर्ष पहले सागर यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी सुजाबाद थाना रामनगर जनपद वाराणसी से जान पहचान हुई। हम लोग एक दूसरे से आपस में बातचीत करने लगे तथा सागर यादव मेरे कमरे पर आने जाने लगा। इसी दौरान हम दोनों का शारीरिक संबंध भी बना। जब मैं शादी के लिए कहती तो बार-बार मुझसे शादी कर लेने का वादा करता। वह झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। युवती की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपित सागर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।