एक रिक्शा ड्राइवर बना तिकड़ी माफिया……

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई :अब तक आप ने भू माफिया ड्रग माफिया या और तरह के माफिया के बारे में सुना होगा आज हम आप के सामने तिकड़ी माफिया की सनसनी खबर पेश कर रहे हैं।

 

 

 

आसिफ हमीद शेख के बारे में बताने जा रहे हैं। जो की शक्ति नगर, बेहराम बाग, जोगेश्वरी पश्चिम का निवासी है। कुछ साल पहले एक रिक्शा ड्राइवर हुआ करता था। उसी वक्त मुंबई में एमडी ड्रग की लहर उठी जिसका फायदा आसिफ ने उठाया सूत्रों की माने तो आसिफ रिक्शा में 800 से 1000 की कमाई करता था अचानक इसका साथ एमडी ड्रग के माफियाओ के साथ हो गया शुरू -शुरू में अपने आकाओं के लिए एमडी ड्रग की तस्करी करता था। उसके बाद यह खुद बेचना चालू किया नतीजन धीरे -धीरे एसआरए स्कीम अंतर्गत आने वाले घरों को ऊंचे दामों में खरीदना स्टार्ट किया और आज लगभग 8 से 10 घर बनाया है साथ ही साथ 15 से 20 रिक्शा (बजाज कम्पनी) के लिए और उसे शेयरिंग पे चलवाने का भी कार्य कर रहा है और म्हाडा में एक करोड़ से ज्यादा के कीमत का घर भी ले लिया है। बेखौफ और धडल्ले से आज भी इसका ड्रग की तस्करी चालू है। मुम्बई पुलिस की आंखों में धूल झोकर ये आज भी ड्रग की काला बाजारी कर रहा हैं।

 

 

 

लचर कानून व्यवस्था के चलते हुए अभी तक इस ड्रग के कारोबार के कारण दिन दुगनी रात चौगुनी अवैध सम्पति बना रहा हैं। व्हाइटकालर हो कर समाज में घूम रहा है।उक्त तिकडी माफिया पर पिछला क्रिमनल रिकॉर्ड भी रह चुका है इस व्यक्ति का द्वारा ओशिवरा एवं परिमंडल-9 के कई उच्चपदाशीन कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का नाम भी सामील कर उन्हें भी बदनाम करने की साजिश कर रहा है।

 

 

 

अब देखना हैं कि इस सनसनी खबर का असर मुंबई पुलिस को कब होता है और इस पूरे प्रकरण की जांच कर इसके जरीए संबंधित लोगों का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े ड्रग तस्कर को पकड़ सकती है और तिकडी माफिया को कब सालांखो के पीछे करती है।

Related Articles

Back to top button